पलामू। पलामू के मनातू मुठभेड़ में शहीद हुए हैदरनगर क्षेत्र के दो वीर सपूतों-बरेवा गांव के संतन मेहता और परता के सुनील राम के परिजनों से सोमवार को झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बलिदान हुए दोनों जवानों को नमन करते हुए परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार और बैंक के बीच हुए समझौते के तहत प्रत्येक शहीद परिवार को एक-एक करोड़ रुपये, और सरकारी सेवाओं के तहत एक-एक करोड़ यानी कुल दो करोड़ रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। शहीद संतन मेहता की पत्नी सरिता देवी, जो स्नातक उत्तीर्ण हैं। उनको विभाग में लिपिक पद पर नौकरी दी जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि बरेवा मेन रोड से श्मशान घाट तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा और गांव में बलिदान संतन मेहता का स्मारक भी बनाया जाएगा। वहीं, परता गांव जाकर उन्होंने शहीद सुनील राम के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें भी सभी सरकारी लाभ शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
वित्त मंत्री ने कहा कि बलिदान हुए जवानों ने नक्सलियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर न केवल पलामू बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाए।
मनातू मुठभेड़ में बलिदान हुए दोनों जवानों की याद में सोमवार को भी पूरे हुसैनाबाद और आसपास के क्षेत्रों में गम और गर्व का माहौल रहा। लोग अब भी अपने वीर सपूतों की शहादत को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि तीन सितम्बर की देर रात टीएसपीएस के जोनल कमांडर और 10 लाख के ईनामी उग्रवादी शशिकांत गंझू को पकड़ने मनातू के केदल गांव गई पुलिस टीम पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया था, जिसमें जिला पुलिस बल के दो जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक जख्मी हो गया था।