Dehradun। राज्य के वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (Finance Minister Dr. Premchand Aggarwal) ने नववर्ष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) से भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान दोनों के बीच राज्य में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं पर भी वार्ता हुई। इस अवसर पर एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर नववर्ष 2024 की बधाई दी गई।
सोमवार को हुई मुलाकात के दौरान डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि बजट 24-25 के निर्माण के लिए जनता के सुझाव ईमेल एवं बजट की वेबसाइट तथा व्हाट्सएप नंबर पर लिए जा रहे हैं। साथ ही विभिन्न हित धारकों के साथ बजट पूर्व संवाद जल्द किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य में सभी निकायों में शीत ऋतु को देखते हुए सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। साथ ही रैन बसेरों की भी समुचित व्यवस्था की गई है। राज्य में बिल लाओ, इनाम पाओ योजना के प्रति ग्राहकों में उत्साह देखा गया है। उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य ग्राहकों को सामान खरीद पर जीएसटी बिल लेने के प्रति जागरूक करना है। इसके परिणाम स्वरूप पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह में 573 से 681 का राजस्व प्राप्त हुआ है।