सरायकेला। सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हथियार का भय दिखाकर बस्तीवासियों में दहशत पैदा करने पहुंचे युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार करने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस की दबिश देख अपराध कर्मी भागने सफल रहे और आनन-फानन में पिस्तौल और अपनी मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग निकले। वैसे पुलिस ने अपराधियों की पहचान करते हुए तीन युवकों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। इनमें से दो अपराधी अमन और अमन कुमार सिंह जमशेदपुर का रहने वाला बताया जाता है। जबकि एक अपराधी गुरबा आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती का रहने वाला है। सभी अपराधी मंगलवार को एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रोड नंबर 13 राम मड़ैया बस्ती में दहशत फैलाने पहुंचे थे , जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपना जाल बिछाया, लेकिन अपराधी पुलिस से ज्यादा चालाक निकले और हथियार और बाइक छोड़ भाग निकले। पुलिस तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी कर रही है.। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने दो फरार वारंटीयों को भी हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। दोनों वारंटियों का नाम अफसर अली और शाहबुद्दीन बताया जाता है। दोनों की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now