रांची: राजधानी के डोरंडा स्थित झारखंड मंत्रालय ( Jharkhand Ministry ) के नेपाल हाउस में दूसरे तल्ले पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में आग लग गई। यह घटना संयुक्त सचिव अनिल प्रसाद के कमरे में देर रात घटित हुई। आग लगने की वजह से कमरे में मौजूद समान के साथ-साथ जरुरी कागजात खाक हो गये।
इसे भी पढ़ें: ‘‘विश्व हाथी दिवस” के कार्यक्रम में CM साय होंगे शामिल
बता दे कि, तीन दिन बाद जब सोमवार को कार्यालय खुला तो कमरे की स्थिति देखकर कर्मचारी अचंभित रह गया। कमरे के अंदर रखे तमाम फर्नीचर, एसी, कई जरूरी सामान और कागजात जलकर राख हो गए थे। स्थानीय पुलिस प्रशासन घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर आग कैसे लगी। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…