Ramgarh। जिले के सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के पावर हाउस में बुधवार आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। घटना में 100 केवी का ट्रासंफार्मर जलकर राख हो गया, जिसके कारण अरगड्डा मजदूर कालोनी बैरेक, नोनाहीटाड़ समेत आस पास के क्षेत्र में तकरीबन आठ घंटों से सैकड़ों घरो की बिजली गुल है। सीसीएल प्रबंधन इसे ठीक करने की कोशिश में लगा है।
यह भी पढ़े: इविवि का समाज के हर क्षेत्र में योगदान: योगी
बताया जाता है कि चार से छह घंटे बिजली वैकल्पिक व्यवस्था से तत्काल बहाल होगी। ट्रांसफार्मर में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। अरगड्डा पावर हाउस में आग बुझाने के लिए मांईस रेस्क्यू दल को बुलाया गया। अग्निकांड में हजारों रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।