पूर्वी चंपारण। जिले के कोटवा अंचल क्षेत्र में इस वर्ष एक भी अग्नि पीड़ित को सरकारी सहायता राशि नहीं मिल सकी है। अब तक आधे दर्जन अग्नि पीड़ित परिवार, जिनकी जांच रिपोर्ट बनाकर अंचल कार्यालय में पहुंच गया है , बावजूद उन्हें सहायता राशि नहीं दी गई है।
यह भी पढ़े : झारखंड के मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के पास दुरंतो एक्सप्रेस पर पथराव
उक्त पीड़ित अंचल कार्यालय का चक्कर लगा लगा कर अब थक गए है और आज भी भुगतान की प्रतीक्षा में हैं। प्रशासन की यह उदासीनता कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। मिली जानकारी के अनुसार पोखरा पंचायत का 1, जसौली का 1, बथना के महम्मदा का 1, जगिरहा पंचायत का 1, भोपतपुर दक्षिणी का 1 और कररिया पंचायत का 1 अग्नि पीड़ित का आवेदन अंचल कार्यालय को प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत हल्का कर्मचारी द्वारा सभी रिपोर्ट कार्यालय को सौंप दी गई है पर अब तक किसी लाभुक को सहायता राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है।
पीड़ित परिवारों का कहना है कि आगलगी में उनके घर और सामान जलकर राख हो गए, लाखों का नुकसान हुआ, लेकिन सरकार की ओर से मिलने वाली थोड़ी सी मदद भी आज तक नहीं दी गई।
उल्लेखनीय है, कि सरकारी प्रावधान के अनुसार प्रत्येक अग्नि पीड़ित को कुल 12 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। जिसमें 7 हजार नगद एवं 5 हजार वस्त्रादि के लिए निर्धारित है। इस संबंध में कोटवा अंचलाधिकारी मोनिका आनंद ने कहा कि इधर कुछ लोगो को सहायता राशि दिया गया है।