लातेहार। लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा गांव के पास छापेमारी कर टीएसपीसी के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े : बदला ताबूत, अन्दर से निकला किसी और का शव
गिरफ्तार नक्सलियों में लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र निवासी उपेंद्र उरांव, निरंजन उरांव, बबलू यादव ,अशोक साहू तथा चतरा निवासी बालेश्वर उरांव शामिल है।
मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा जंगल के पास कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में जमा हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई और जंगल में छापेमारी की गई। पुलिस ने यहां चारों ओर से घेराबंदी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक रिवाल्वर ,सात गोलियां समेत कई अन्य सामग्री बरामद हुए। गिरफ्तार लोगों की जब छानबीन की गई तो पता चला कि सभी लोग नक्सली संगठन टीएसपीसी के नक्सली हैं। डीएसपी ने बताया कि इन नक्सलियों की ओर से पिछले कई दिनों से एक संवेदक को धमकी देकर रंगदारी की मांग की जा रही थी। इस स्थल पर हिंसक घटना को अंजाम देने के लिए नक्सली यहां जमा हुए थे। लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण नक्सलियों की योजना सफल नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के ऊपर पूर्व में भी कई हिंसक मामले दर्ज हैं। सभी नक्सलियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।