खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के कर्रा प्रंखण्ड के अन्तर्गत उस गाँव जो ट्रांसफार्मर के कारण विगत छह माह से अंधेरे के साये में जीवन यापन कर रहे लोगों के चेहरे पर आज कच्चाबारी पंचायत के बन्दू गांव में नया ट्रांसफार्मर लग जाने से खुशी का माहौल है। जिलेभर के कोने कोने में नेतृत्वकर्ता और समाजसेवियों की कमी नहीं है। लेकिन भी विगत छह माह से अंधेरी रात ढिबरी जैसे युग पर रात गुजारने वाले लोगों का दर्द को समझते हुए आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष विल्सन तोपनो और नरेश तिर्की ने आवाज बनकर खड़ा हुए। और महज पांच दिन के अंदर उक्त गांव में बिजली ट्रासंफार्रमर लग गया। जिसका उद्घाटन कर्रा प्रखण्ड प्रमुख रोयल बाखला ने खूँटी कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, विल्सन टोपनो, पार्टी के कर्रा प्रखण्ड अध्यक्ष प्रदीप देवघरिया के साथ मिलकर फीता काटकर उद्घाटन किये। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि विगत दिनों उक्त गाँव में पिछले पाँच छे महीनों से ट्रासंफार्रमर की खराबी के कारण कार्यपालक अभियंता को एक आवेदन दिया गया था। जिसमे मंत्री बादल ने भी त्वरित कार्य करते हुये विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिए जिससे महज एक सप्ताह के अन्दर ही ट्रासंफार्रमर लग गया।
इसका मतलब ऐसा कैसा शासन और स्थिति जिसमें पदाधिकारी चिंतित नहीं और किसी गाँव में एक ट्रांसफार्मर के कारण छह माह लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा । और सूबे के सरकार में पावरफूल मंत्री को इसपर कलम चलानी पड़ी। तभी जाकर पदाधिकारी झटके में आए। तब जाकर गांव में रात को रौशनी मिली।
मौके पर आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष विल्सन तोपनो, मुरहू प्रखण्ड अध्यक्ष पौलूस पूर्ती, विपीन लुगून, सुचित सॉगा, अल्बर्ट तिग्गा, रोयल बाखला, कर्रा प्रखण्ड अध्यक्ष प्रदीप देवघरिया उपाख्य मन्टू देवघरिया के अलावे ग्रामीण मौजूद थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now