रांची। जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। ईडी की टीम छवि रंजन से पूछताछ शुरू कर दी है। ईडी ने आईएएस छवि रंजन को बीते 28 अप्रैल को समन भेजा था। समन में छवि रंजन को चार मई को ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था। इससे पूर्व ईडी ने बीते 24 अप्रैल को छवि रंजन से पूछताछ की थी।
ईडी ने 13 अप्रैल को सेना के जमीन घोटाले मामले में रांची के पूर्व ईडी छवि रंजन सहित बंगाल, झारखंड और बिहार सहित 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में कारोबारी प्रदीप बागची, सीआई भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं। सभी को ईडी ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।