रोहतक । हरियाणा के रोहतक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर विदाई के बाद दुल्हन अपने ससुराल जा रही थी. उसी दौरान रास्ते में उसे गोली मार दी गई. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने दुल्हन की कार को ओवरटेक कर रोका दूल्हे को नीचे उतारा फिर दुल्हन की गर्दन पर दो गोली मार दी. हमलावरों ने दूल्हे के भाई से भी सोने की चेन लूट ली और वहां से फरार हो गए. घायल दुल्हन को पीजीआई रोहतक के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. सांपला गांव की रहने वाली लड़की की शादी भाली आनंदपुर गांव के रहने वाले युवक से धूमधाम हुई थी. शुक्रवार को दुल्हन विदा के बाद अपने ससुराल लौट रही थी. कार दूल्हे का भाई सुनील चला रहा था. रात करीब 12 बजे गांव में शिव मंदिर के नजदीक पहुंचते ही पीछे से इनोवा कार में सवार तीन बदमाश आए, जिन्होंने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रूकवा लिया और दुल्हन को गोली मार दी और वो लहूलुहान होकर कार के अंदर की गिर पड़ी. तुरंत ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.