बरकट्ठा। हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत सूरजकुंड धाम में गुरुवार को शिव मंदिर के साथ-साथ पंच मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में बरकट्ठा क्षेत्र के विभिन्न गांव के ग्रामवासी,सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि शामिल हुए तथा स्वेच्छा पूर्वक मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि दान किए। भूमि पूजन हेतु बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया और कहा कि यह सूरजकुंड धाम जो एशिया का उष्णतम कुंड है ,यहां एक ऐसे भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा जो जीटी रोड से ही भव्य व आकर्षक दिखाई पड़ेगा। पर्यटकों को बरबस वह मंदिर अपनी और आकर्षित करेगा तथा मंदिर की सुंदरता देख पर्यटक प्रसन्न होंगे ।जल्द ही नए मंदिर के निर्माण को लेकर मेरे व क्षेत्र की जनता द्वारा प्रयास प्रारंभ किया जाएगा ।यहां मास्टर लाइट की बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी। वहीं बरकट्ठा मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव ने11000₹ दान दिया। शिलाडीह निवासी सुरेश साव 5100₹, जिला परिषद प्रतिनिधि केदार साव 5100₹ रुपए दान दिये। इसके अलावा अन्य कई लोगों ने गुप्त दान दिया।मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि केदार साव,मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, वेलकपी मुखिया गुड्डी देवी,अर्जुन राणा,राजकुमार नायक,सुरेश नायक, पंडा संघ के अध्यक्ष नरेश पांडेय,देवेंद्र पांडेय समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now