चलकुशा। बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने चलकुशा प्रखंड क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया ।पूर्व विधायक ने चल कुशा के अलगडीहा सलैयडीह, सुदन, मानगो, कटघरा, मसकेडीह,चौबे, खारी, खरगू,भीखनाडीह,पलमा, केंदुआ 2 सहित कई गांवों का भ्रमण कर बारिश के कारण कच्चे घरों को हुए नुकसान तथा आवागमन हेतु बाधित मार्गों का जायजा लिया ।भ्रमण के क्रम में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी जिसमें मुख्य रुप से दाखिल खारिज नहीं होना,ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं होना,एलपीसी नहीं मिलना, समय पर जाति, आवासीय, व आय प्रमाण पत्र नहीं मिलने से हुई समस्याओं को सुना ।भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक ने बृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन ,गरीबों का आवास नहीं मिलने को लेकर बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारियों से बात कर जल्द जरूरतमंद लोगों की समस्या से निजात दिलाने की बात कही। मौके पर चलकुशा प्रखंड प्रमुख केदार यादव ,युवा नेता आलोक सिंह ,पूर्व मुखिया कुमार मोदी, रहमान अंसारी ,अनिल यादव ,संतोष चौधरी ,सरजू चौधरी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now