PALAMU। नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री और तस्करी रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिला मुख्यालय डालटनगंज के निजी बस पड़ाव से गांजा तस्करी के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 50 किलो गांजा बरामद किया गया है। इसका बाजार मूल्य 25 लाख रुपये है। सभी आरोपित ओडिशा से गांजा लेकर डालटनगंज पहुंचे थे और उत्तर प्रदेश ले जाने की तैयारी में थे।
एसपी रिष्मा रमेशन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उत्तर प्रदेश में जेपी सिंह को गांजे की खेप पहुंचानी थी। इसस पहले ही गुप्त सूचना पर चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 किलो गांजा बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि बरामद गांजे का बाजार मूल्य 25 लख रुपये है। तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि बौद्ध जिले से गांजे को लाया जा रहा था । उन्होंने बताया कि जेपी सिंह की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपितों में तापस कुमार मल्ला, सुज्ञान कटुवा, प्रफुल्ल राणा एवं कृष्ण चंद्र महाकुड शामिल हैं। सभी उड़ीसा के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं।