कोडरमा। जिले के विभिन्न भागों में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व गुरूवार को शुरू हो गया। लोक आस्था का महापर्व छठ के प्रथम दिन व्रतधारियों ने प्रातः काल नदियों, तालाबों व घरों में स्नान कर भगवान सूर्य का ध्यान कर पूजा अर्चना की और छठ व्रत करने की शक्ति की कामना सूर्य देवता से की। शुक्रवार को खरना है और शनिवार को व्रतधारी अस्ताचलगामी जबकि रविवार की सुबह उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देंगे। छठ को लेकर पूरा शहर और आसपास का इलाका छठमय हो गया है। शहर की गलियों में छठी मईया के गूंज रहे हैं।
लोक आस्था के इस महापर्व में पूजा अर्चना के बाद व्रतधारियों ने चावल, दाल, कद्दू की सब्जी तैयार की और भगवान को अर्पित करने के बाद खुद इसे ग्रहण किया। इसके बाद प्रसाद के रूप में घर के अन्य सदस्यों ने भी इसे ग्रहण किया।
छठ को लेकर बाजारों में रौनक
छठ महापर्व को लेकर छठव्रतियों ने काफी खरीदारी की। झुमरीतिलैया झंडा चौक, डोमचांच और कोडरमा बाजार में खरीददारी करते हुए लोग नजर आये। बाजार की चहल पहल देखने लायक थी। सुपों की कीमत 80 रूपये से लेकर 100 और खोंचा 120 से 170 रूपये में बिक रहे थे। इसके अलावा पीतल के सुप भी इस बार बाजारों में काफी बिके, जिसकी कीमत 300 रूपये से लेकर 600 रूपये तक थी। कद्दू 40 रूपये से लेकर 80 रूपये पीस तक बिके।
घाटों की सफाई का सिलसिला जारी रहा
छठ महापर्व को लेकर घाटों और तालाबों की सफाई सिलसिला गुरूवार को भी जारी रहा। जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने पहले ही ग्रामीण इलाके के कई घाटों का निरीक्षण कर साफ सफाई के निर्देश दिए तो वहीं डीसी रमेश घोलप, एसपी एम तमिल वाणन समेत अन्य अधिकारियों ने शहर के घाटों और तालाबों का निरीक्षण किया और सफाई के निर्देश दिये।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now