पूर्वी सिंहभूम : कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में शनिवार काे एक बड़ा हादसा हो गया। मेडिसिन विभाग का पुराना और जर्जर हिस्सा अचानक गिर गया, जिसमें चार मरीजाें के दबने की सूचना है। इसमें एक महिला मरीज भी शामिल है। मौके पर अफरातफरी का माहौल है और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
शनिवार दाेपहर साकची स्थित एमजीएम अस्पताल के पूर्व मेडिसिन विभाग का पुराना और जर्जर भवन अचानक भरभरा कर गिर गया ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भवन गिरते समय तेज आवाज सुनाई दी और वार्ड में मौजूद कई मरीज अपने बेड सहित नीचे दब गये । हादसे के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई है। बताया गया है कि सुनील कुमार नामक एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई है, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया ।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे । फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं एसडीओ शताब्दी मजूमदार भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लगी हुई है। दमकल और बचाव दल की टीमें मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हैं।