रांची। बरियातू थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। बोकारो स्टील सिटी के न्यू प्लांट में सुपरवाइजर,फीटर व स्टोर कीपर के लिए 514 युवाओं तीन अलग-अलग व्यक्ति को मोहरा बना कर 7.35 लाख रुपये की ठगी की गयी है। ठगी मोरहाबादी के राधेश्याम अपार्टमेंट निवासी प्रभु नाथ यादव के पुत्र ज्योति कुमार उर्फ विक्की कुमार ने की है। वह साईं इंटरप्राइजेज नामक संस्थान चलाता था। इस संबंध में 138 युवाओं से कुल 1.97 लाख जमा कर देने वाले गौतम कुमार व 376 युवाओं से 5.38 लाख जमा कर (कुल 7.35 लाख रुपये)देने वाले विकास तिवारी व रोशन कुमार ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
क्या है मामला
इस संबंध में मोरहाबादी निवासी गौतम कुमार ने प्राथमिकी में कहा है कि साईं इंटरप्राइजेज का संचालक ज्योति कुमार उर्फ विक्की सिंह मोरहाबादी के राज कंप्यूटर सेंटर में जेरोक्स कराने हमेशा आता था। गौतम राज कंप्यूटर सेंटर में काम करता है। उसी क्रम में ज्योति कुमार उर्फ विक्की सिंह ने उससे घनिष्ठता बढ़ाई। एक दिन उसने वाटसएप मैसेज किया किया कि उसमें अर्जेंट रिक्वायरड स्टाफ लिखा। बात करने पर उसने बताया कि बोकारो स्टील सिटी में एक न्यू प्लांट खुल रहा है। उसमें विभिन्न पदों के अलग-अलग वेतन बताये गये थे।15 से लेकर 25 हजार तक की नौकरी की बात कही गयी थी। प्रत्येक आवदेक से 29 अगस्त से 1432 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया गया था। तीन अक्तूबर को मेडिकल जांच की तिथि तय की गयी थी। उसमें कहा गया था कि मेडिकल के लिए सभी आवेदकों काे बोकारो भेजा जायेगा। साथ ही बिहार के आवेदकों को लाने के लिए बोकारो से बस जायेगा। बोकारो के एक लॉज का एड्रेस भी उपलब्ध कराया गया था। लेकिन वह गलत निकला। मेडिकल में फेल होने पर 653 रुपये वापस करने की बात भी की गयी थी। गौतम ने बताया कि दो अक्तूबर की देर रात से ही आरोपी विक्की सिंह ने मोबाइल बंद कर लिया था, जो अब तक बंद है। उसके बाद बाद सभी लोग समझ गये कि वे लोग ठगी के शिकार हो गये है़। उसके बाद कुछ आवेदक मोरहाबादी के राधेश्याम अपार्टमेंट पहुंचे। वहां विक्की सिंह के पिता प्रभु नाथ यादव से मिले तो उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने लिखा पढ़ी कर उससे संबंध समाप्त कर लिया है।
गौतम कुमार व अन्य लोग विक्की सिंह का आइसीआइसीआइ बैंक में एकाउंट है। उसी में उसने पैसा ट्रांसफर किया था। वहां के मैनेजर से मिल कर गौतम, विकास व रोशन फ्रीज करने को कहा। बैंक अधिकारियों ने इसके लिए प्राथमिकी की कॉपी लाने को कहा। गौतम कुमार का कहना है कि अब प्राथमिकी दर्ज हो गयी है। थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now