कटकमसांडी। वर्तमान समय में लोगों का जीवन शैली काफी व्यस्त हो चुकी है। लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसके चलते स्वस्थ्य जीवन जीने वाले व्यक्तियों की संख्या में कमी आ रही है एवं बीमार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज के दिनों में अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग तथा फिट रहने की आवश्यकता है ताकि किसी भी प्रकार का बीमारी शरीर में प्रवेश ना कर सकें। उक्त बातें चिकित्सक ऋषिकेश कुमार ने कहा। उन्होंने जानकारी दी कि कटकमसांडी में चुंबकीय चिकित्सा पद्धति, एक्यूप्रेशर थेरेपी, एक्युपंचर थेरेपी, रंग चिकित्सा पद्धति के माध्यम से लोगों का 10 जनवरी को निःशुल्क स्वास्थ्य का जांच किया जाएगा इसमें कई बीमारियों की जांच एवं इलाज करने की सुविधा है जिसमें हर्निया, अपेंडिक्स, गठिया, साइटिका, हड्डियों में दर्द, नस से संबंधित समस्या, आंख, नाक, कान तथा गला से संबंधित समस्या, सांस का फूलना, चर्म रोग, पेट से संबंधित बीमारी, लीवर व किडनी संबंधित समस्या, लकवा, पथरी, महिला संबंधित, बीमारियां नींद का ना आना विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा जांच किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि यह जांच बिल्कुल प्राकृतिक तरीके से होगी एवं इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा तथा यह निःशुल्क होगा मरीज अपने बीमारियों को इलाज एवं जांच के लिए मेन रोड कटकमसांडी चट्टी, जिओ ऑफिस के बगल में या फिर 8084429345 ,6204529197 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now