कोडरमा। सतगावां थाना क्षेत्र के अंगार में शनिवार को एक नाबालिग के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि अंगार निवासी मोहम्मद अली हुसैन की पुत्री रेहाना खातून (17 ) ने शुक्रवार की रात पंखे के हुक में दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार रात घर के कई सदस्य मिलाद में गए हुए थे । उसी दौरान रेहाना खातून व उसकी छोटी बहन फरमाना खातून के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद गुस्से में आकर रेहाना खातून एक कमरे में बंद होकर आत्महत्या कर ली। घरवाले मिलाद से लौटने के बाद कमरे का दरवाजा भीतर से बंद पाया। काफी दरवाजा खटखटाने के बाबजूद भी दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की तोड़कर घरवाले व पड़ोस के लोग अंदर घुसे तब देखा कि रेहाना खातून अपने दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूली हुई है। घरवाले व आसपास के लोगों ने रेहाना खातून को नीचे उतारा। सूचना पाकर शनिवार की सुबह सतगावां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज मामले की जांच में जुट गयी।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now