अररिया। अररिया जिला में लड़कियों का एक गैंग शामिल हैं।जिसमें करीबन आधा दर्जन लड़कियां हैं,जो जींस टॉप में सड़क पर चलने वाले राहगीरों और ऑटो और ई रिक्शा चालकों को अपना निशाना बनाती है और उससे जबरन पैसे की वसूली करती है।
यह भी पढ़े : जमीन विवाद में भाई ने की सगे भाई की हत्या, आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
ऐसे ही लड़कियों का गैंग ताराबाड़ी अररिया मुख्य सड़क मार्ग में ऑटो और ई रिक्शा चालकों के साथ राह चलते राहगीरों से अलग अलग बहाना बनाकर पैसे की वसूली करती रही।ऑटो और ई रिक्शा चालकों से प्रशासनिक अधिकारी और गाड़ी में स्टीकर बैच लगाने के नाम पर तो राहगीरों से अपने परिजनों के इलाज के नाम पर पैसे की मांग कर रही थी।
लड़कियों का यह गैंग राहगीरों और गाड़ी चालकों से सौ से पांच सौ रूपये तक वसूल कर रही थी।जब स्थानीय लोगों को लड़कियों के इस गैंग की करतूत की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने लड़कियों को ऐसा करने से मना किया और फिर वहां से भगाया। शुरू में लड़कियों का यह गैंग ग्रामीणों पर अपना धौंस जमाना चाहा, लेकिन ग्रामीणों के सख्त रवैये के बाद लड़कियां वहां से निकलने के लिए मजबूर हो गई।
उल्लेखनीय हो कि कुछ पूर्व भी लड़कियों के इसी गैंग के द्वारा रानीगंज-भरगामा और सैफगंज-महथावा सड़क पर भी राहगीरों को अपना निशाना बनाते हुए उनसे पैसे की वसूली कर रही थी।गैंग के सदस्य शर्ट पैंट पहने हुए होती हैं और इनकी भाषा भी खड़ी हिन्दी के समान होती है।जिसको लेकर राहगीर इन लड़कियों के गैंग के झांसे में आ जाते हैं।
मामले को लेकर ताराबाड़ी थानाध्यक्ष ने इस तरह के वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने की बात करते हुए शिकार लोगों के द्वारा शिकायत पर कार्रवाई की बात कही।