Karnataka| ISRO ने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा से 1 दिन पहले Indian Satellites द्वारा राम मंदिर की तस्वीरें जारी की हैं। जहां तस्वीरों में 2.7 एकड़ में बना राम मंदिर दिख रहा है। इस तस्वीर में राम मंदिर के अलावा सरयू नदी, दशरथ महल और अयोध्या रेलवे स्टेशन भी साफ नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माणाधीन राम मंदिर की यह तस्वीर लगभग एक महीने पहले 16 December 2023 को खींची गई थी। जिसके बाद घने कोहरे के कारण स्पेस(Space) से मंदिर साफ नहीं दिख पा रहा है।
स्पेस(Space) में भारत में 50 से ज्यादा Satellites हैं। उनमें से कुछ का रिजाल्यूशन(Resolution) 1Mtr से भी कम है। ISRO की हैदराबाद(Hyderabad) स्थित नेशनल रिमोट स्पेस(National Remote Space) एजेंसी ने इन तस्वीरों को साफ किया है।