Ranchi: राज्य के छात्रों को करियर, उच्च शिक्षा और प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) मदद करने की तीन योजनाएं शुरू करने जा रही है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण योजना गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम (Guruji Credit Card Scheme) है। झारखंड में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का सरकार लोन देगी। गुरुजी क्रेडिट कार्ड स्कीम (Guruji Credit Card Scheme) के तहत 12वीं के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को बिना गारंटी दस लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अब तक 1 लाख 17 हजार 480 युवा पंजीकृत
इसके अलावा सीएम शिक्षा प्रोत्साहन योजना (CM Education Promotion Scheme) में 10वीं पास करने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों में एडमिशन के लिए कोचिंग करने हेतु एक सत्र की पूरी फीस के अलावा 2500 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति और एकलव्य प्रशिक्षण योजना (Eklavya Training Scheme) के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग के साथ प्रतिमाह ढाई हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी।
झारखंड कैबिनेट (Jharkhand Cabinet) की अगली बैठक में इन्हें मंजूरी मिलने की उम्मीद है। गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना (Guruji Credit Card Scheme) के लिए तो सरकार ने 26.13 करोड़ का प्रावधान किया है।
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना(Guruji Credit Card Scheme) झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके जरिये झारखंड से दसवीं और 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग, मेडिकल और लॉ की पढ़ाई के लिए बिना गारंटी दस लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। स्टूडेंट्स को चार प्रतिशत ब्याज पर 15 साल के लिए लोन मिलेगा। इसमें 30 फीसदी राशि रहने-खाने और 70 फीसदी फीस के रूप में भुगतान होगा।
एनआईए चुन-चुन कर खालिस्तानियों के खिलाफ करेगी कार्रवाई, मोस्टवांटेड की लिस्ट में दर्ज किये नाम
सरकार की दूसरी योजना सीएम शिक्षा प्रोत्साहन योजना (CM Education Promotion Scheme) है। इस योजना के तहत दसवीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों में तैयारी के लिए सरकार मदद करेगी। योजना के तहत विद्यार्थियों को कोचिंग की एक सत्र की फीस और रहने-खाने के लिए हर महीने 2500 रुपये दिये जायेंगे। योजना के पहले चरण में आठ हजार छात्रों को मदद मिलेगी। इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लैट और मास कम्युनिकेशन, सीए और आइसीडब्ल्यूए में प्रवेश की तैयारी करने वालों को मदद दी जायेगी।
तीसरी योजना एकलव्य प्रशिक्षण योजना है। इसके जरिये यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी और रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जायेगी। सरकार की ओर से तय कोचिंग संस्थान में यह व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा एक साल तक छात्रों को रहने-खाने के लिए 2500 रुपये दिये जायेंगे।