Ranchi : बिहार को जल्द ही दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) मिलने जा रही है। पटना से हावड़ा रूट के लिए सरकार इसी महीने से सेमी हाई स्पीड वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने जा रही है। यह ट्रेन बंगाल से झारखंड के रास्ते बिहार जायेगी। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, यह कब से संचालित होगा, इसे लेकर कोई कंफर्म डेट सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि महीने के दूसरे सप्ताह के दौरान इसे शुरू किया जा सकता है। बिहार के लिए पहले से एक वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से पटना के बीच चल रही है।
ये भी पढ़ें : –
गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा है कि बाबा बैद्यनाथ धाम आनेवाले श्रद्धालुओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तोहफा, इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बहुत-बहुत बधाई। देवघर से अब हमलोग मात्र 2.30 घंटे में हावड़ा और पटना पहुंचेंगे।
वहीं, रेलवे के अधिकारी के अनुसार, पटना से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने की योजना चल रही है। इसे लेकर रेलवे अधिकारियों के बीच बैठक हुई है। रेलवे की ओर से इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए जमीनी स्तर पर काम तेजी से चल रहा है। रेलवे पटना-हावड़ा मार्ग पर यह ट्रेन चलाने के लिए समय और किराये पर काम कर रहा है। ईसीआर और पूर्वी रेलवे दोनों के बीच रेल पटरियों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है।