स्वदेश संवाददाता
बरकट्ठा। गोरहर थाना पुलिस ने एक कोयला लदा वाहन पकड़ा है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के द्वारा 07 अक्टूबर 12 बजे से 08 अक्टूबर 12 बजे तक बालू, पत्थर, कोयला के अवैध उत्खनन एं व परिवहन हेतु छापामारी अभियान चला कर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। इस निर्देश के आलोक में गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेष छापामारी और वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर वन क्षेत्र से उत्खनित अवैध कोयला लोड ट्रक संख्या जेएच12पी 2356 जो धनबाद से बरही की ओर जा रही गोरहर पुलिस द्वारा जब्त की गई। साथ ही ट्रक चालक भागने में सफल रहा। उक्त कोयला लदा वाहन में करीब 20टन अवैध कोयला लदा पाया। पुलिस ने कांड संख्या 36/23 तथा धारा 414/23 भा०दा०वी०, 30(ii) कोयला खनन अधिनियम एंव 33 भारतीय वन अधिनियम के तहत गाड़ी मालिक, चालक, और तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जबकि दबे जुबान से दिन में चालक फरार की चर्चा जा रही है। जानकारी हो की जीटी रोड में दिन के उजाले और रात के अंधेरे में कोयले की तस्करी की जा रही है। बताया जाता है की धनबाद से बिहार प्रतिदिन अवैध कोयले लदे वाहन गोरहर पहुंच कर जीटी रोड के सहारे बिहार की मंडी में बेची जा रही है। साथ ही बाइक और पिकअप वाहन से ईट भट्ठा में पहुंच रही है। आपकी बता दें की कोयला तस्करी पर गोरहर पुलिस अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। जिससे कोयला तस्करों का धंधा फल फूल रहा है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now