Sonipat। रविवार को उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की गांव बड़ौली में प्रतिमा का लोकार्पण कर नमन किया। वहीं पर रिक्त भूमि में डिजिटल लाईब्रेरी बनाने की भी घोषणा की, जिसके लिए उन्होंने शीघ्र ही पंचायत से प्रस्ताव देने की बात कही।
बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा के अनावरण समारोह के अवसर पर आयोजित जनसभा को बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने कहा कि संविधान निर्माता अंबेडकर को प्रेरणा के तौर पर अपनाते हुए विकास की ओर बढ़ रहे हैं। एक हजार से अधिक लाईब्रेरी निर्माणाधीन हैं। 600 से अधिक सुविधाएं गांव के कंप्यूटर तक पहुंचाई हैं। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने ग्रामीणों की भवन की मांग पर प्रेरित किया कि कुछ ऐसी चीज बनवाओ कि लोग सदैव याद रखें। स्व. देवीलाल के 107वें जन्मदिवस पर 107 लाईब्रेरी बनाने का लक्ष्य रखा गया था। आज वे 135 लाईब्रेरी बनवा चुके हैं और प्रदेश सरकार द्वारा एक हजार से अधिक लाईब्रेरी बनवाई जा रही हैं। ग्राम पंचायतों को 1250 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से ग्रांट देनी शुरु की गई जो आज 2000 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से दी जा रही है। यमुनानगर से पलवल तक यमुना में कटाव रोकने के लिए तटबंध बनवाने के लिए 270 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। बड़ौली में नौ तटबंध स्वीकृत किये गये हैं।
राई क्षेत्र के विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने उप-मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए संविधान निर्माता डा. अंबेडकर का स्मरण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। पंचायतों द्वारा जो भी विकास कार्य की मांग की जाती है उसे पूर्ण किया जाता है। सरकार जनसेवा में जुटी हुई है। गरीब आदमी तक सेवाओं का पूर्ण लाभ पहुंचाया है। इससे पहले कार्यक्रम के संयोजक युवा हलका अध्यक्ष सुनील बड़ौली ने अतिथियों का स्वागत किया।जजपा के जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया, भाजपा के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, चेयरमैन पवन खरखौदा, चेयरमैन सुमित राणा, जिलाध्यक्ष रजनी मलिक, राजेंद्र कौशिक, माईराम कौशिक, डा. रामकिशन सरोहा, पदम रांगी, अजीत आंतिल, ओमप्रकाश रसोई, सुनील बड़ौली, जोनी लठवाल, संदीप ठरू, कर्मचंद रंगा, रामफल रंगा, मनोज रंगा, दीपक रंगा, रोहताश, भूपेंद्र रंगा, दिनेश चौहान आदि शामिल रहे।