रांची। राज्य सरकार राज्य के सभी लोगों से आग्रह कर रही है कि अनावश्यक अपने घर से बाहर न निकलें। सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही हम कोरोना संक्रमण को मात दे सकते हैं। इस दौरान लोगों की सहायता के लिए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, द्वारा टॉल फ्री नम्बर जारी किया गया है। राज्य में किसी भी जरूरतमंद/असहाय को खाद्यान्न से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो विभाग, के टॉल फ्री नम्बर 1967, 18002125512 अथवा राज्य कोरोना नियंत्रण केंद्र के टॉल फ्री नम्बर 181 पर सम्पर्क कर सकते हैं। विभाग, द्वारा प्राप्त आंकड़ो के अनुसार अभी तक 1,40,860 लोगों तक अनाज पहुंचा दिया गया है। वहीं नन पीडीएस के तहत 1,67,091 लोगों तक अनाज उपलब्ध करा दिया गया है। दाल भात के विभिन्न योजनाओं में अब तक 33,42,949 लोगों को खाना खिलाया जा चुका है। एन जीओ एवं वोलेंटियर टीम द्वारा 17,31,052 लोगों को खाना खिलाया जा चुका है। प्रवासी मजदूरों के लिए 677 राहत कैम्प में 1,20,628 मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है। साथ ही आकस्मिक राहत पैकेट का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा है। इस पैकेट में 2 किलो चूड़ा, 1/2 किलो गुड़ एवं 1/2 किलो चना है। अबतक 38,109 लोगों तक विशेष राहत सामग्री के पैकेट पहुचाये गए हैं। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा बाजार में आटे की किल्लत को देखते हुए FCI द्वारा आटा मिल को गेहूं भी उपलब्ध कराया जा रहा है।



