अररिया। बिहार सरकार के उद्योग विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार उद्योग और औद्योगिकीकरण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।बिहार में उद्योग धंधा स्थापित को लेकर निवेश के लिए निवेशक तैयार हैं।बिहार सरकार निवेशकों के साथ खड़ी है और 26 अगस्त 2025 का दिन बिहार में उद्योग और औद्योगिकीकरण को लेकर ऐतिहासिक दिन रहा,जिसमें निवेशकों के लिए प्रोत्साहन नीति पर राज्य मंत्री परिषद ने अपनी मुहर लगाई है।
यह भी पढ़े : 2047 तक विकसित भारत बनाने को संकल्पित हैं मोदी -नीतीश : राम कृपाल यादव
बिहार में उद्योग लगाने के साथ बिहारियों के लिए एक हजार रोज़गार सृजन करने वाले उद्यमियों को बिहार सरकार दस एकड़ जमीन मुफ्त में देने का निर्णय लिया है।साथ ही ऐसे उद्यमियों को टैक्सेशन में भी रियायत देने के साथ बियाडा की जमीन के लिए 50 फीसदी की दरों में रियायत करने का निर्णय के साथ कई अन्य निर्णय लिए गए हैं।
बिहार सरकार के उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने रविवार को कहा कि सरकार की इस प्रोत्साहन नीति का उद्योग धंधे से जुड़े उद्यमियों समेत चैंबर ऑफ कॉमर्स ने स्वागत किया है। मंत्री ने बताया कि बिहार में नए निवेश को लेकर राज्य मंत्री परिषद की ओर से सात जिले जहां औद्योगिक क्षेत्र नहीं था,वहां सरकारी भूमि के स्थानांतरण के साथ रैयती भूमि को अधिग्रहण करने का निर्णय लिया गया है।इसके अलावा बियाडा की समिति भूमि क्षेत्र को बढ़ाने के लिए 15 हजार एकड़ भूमि को अधिग्रहण करने का निर्णय सरकार के द्वारा लिया गया है।औद्योगिक क्षेत्र के विकास के साथ उसका विस्तार किया जाएगा।
मंत्री मिश्रा ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट शुरू होने के बाद अररिया,पूर्णिया सीमांचल क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा।राज्य के किसी भी जिले में जहां उद्यमी उद्योग स्थापित करना चाहेंगे,सरकार उन्हें जमीन मुहैया कराने का काम करेगी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान सीएम के द्वारा जो भी घोषणा की गई थी, उनकी स्वीकृति हो गई है।अररिया में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्वीकृति बड़ी उपब्धियों में से एक है।
उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिले में चरणबद्ध तरीके से इंजीनियरिंग कॉलेज,पॉलीटेक्निक कॉलेज, एएनएम कॉलेज स्थापित करने के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।उन्होंने जीविका दीदी के साथ महिलाओं के आत्मनिर्भरता को लेकर बिहार सरकार की योजनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ बिहार के जनता का विश्वास विकास को लेकर जुड़ा है और काम के आधार पर जनता को बीच वोट के लिए जाएंगे।जबकि विपक्षी दलों को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष की नीति और नियत स्पष्ट नहीं है।
मंत्री नीतीश मिश्रा को साथ भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंडित अजय कुमार झा,पूर्व विधायक परमानंद ऋषिदेव सहित अन्य साथ थे।