New Delhi : डीपफेक (deepfake) को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए नये संशोधित आईटी नियम लाने जा रही है। मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Minister of State for Gram Technology, Rajeev Chandrashekhar) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) अगले सात से आठ दिनों में नये संशोधित आईटी नियम जारी करने जा रही है। इसे जल्दी ही अधिसूचित किया जायेगा। मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हमने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) को स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके प्लेटफॉर्म पर अगर कोई डीपफेक सामग्री साझा की जाती है तो उसके लिये जिम्मेदारी उनकी है और अगर वे गलत सूचनाओं पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो सरकार सख्त कदम उठा सकती है। उन्हें ब्लॉक भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी स्टेकहोल्डर के साथ डिजिटल इंडिया वार्ता के दो दौर किये हैं। हमने उनको मौजूदा नियमों से अवगत करवाया है।
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि देश में मौजूदा समय में लाख स्टार्टअप बन चुके हैं और 112 यूनिकॉर्न बने हैं। आने वाले समय में स्टार्टअप की संख्या 10 लाख की जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ‘गरीबी हटाओ’ के खोखले नारे के 65 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने केंद्रित, मेहनती, दृढ़ और भ्रष्टाचार मुक्त शासन और कल्याण नीतियों के माध्यम से 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now