Chandigarh। हरियाणा में पिछले कई वर्षों से चल रहे विवाद काे विराम देने के लिए सरकार ने लावारिस गायें तथा गौवंशियों को गौशलाओं में पहुंचाने के लिए पहल की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने 15 फरवरी से 29 फरवरी तक प्रदेश में इसके लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। एक अनुमान के मुताबिक हरियाणा में इस समय करीब 60 हजार गौवंशी लावारिस हालत में सडक़ों पर हैं।
हरियाणा में लावारिस गायों के कारण आए दिन न केवल सडक़ हादसे होते रहते हैं। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा है। 20 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में भी यह मुद्दा उठने जा रहा है। उससे पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने 15 फरवरी से 29 फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर लगभग 60 हजार बेसहारा गौवंशों को नजदीक की गौशालाओं में पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अभियान का मुख्य उदेश्य राज्य की सडकों से बेसहारा गौवंश को गौशालाओं में पहुंचाना और सडक़ दुर्घटनाओं से निजात दिलाना है।
मनोहर लाल बुधवार की रात राज्य में स्थापित की जाने वाली नई गौशालाओं के संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जेपी दलाल भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों व गौसेवा आयोग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान के अंतर्गत बेसहारा गौवंश को गौशालाओं में पहुंचाने के कार्य को तेजी से किया जाए ताकि राज्य में गौवंश की सुरक्षा की जा सकें।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन पंचायतों द्वारा गौशाला स्थापित करने के प्रस्ताव आएं हैं, उन पर आगामी कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे गांवों में गौचराण की भूमि चिन्हित करें और जिन गांवों में 10 एकड़ से अधिक की गौचराण की भूमि चिन्हित की जाती है तो उन गांव की पंचायतों से गौशाला स्थापित करने के लिए बातचीत की जाए। इस संबंध में एक कमेटी का भी गठन किया जाए जिसमें गौसेवा आयोग, विकास एवं पंचायत विभाग अन्य हितधारक विभागों के अधिकारियों को शामिल किया जाए। बैठक में गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने मुख्यमंत्री तथा पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जे.पी. दलाल को अवगत कराया कि पूरे प्रदेश में 10 जनवरी 2024 से अब तक 8200 बेसहारा गौवंश को गौशालाओं में पहुंचाया गया है।