रांची। रांची सहित पांच जिलों के सरकारी वकील ( जीपी) को हटा दिया गया है । इनके जगह पर नए जीपी की नियुक्ति से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है। इन जिलों के जीपी को हटाया गया है । इनमें रांची, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा, पश्चिमी सिंहभूम और धनबाद शामिल है। इसके साथ ही पश्चिमी सिंहभूम के अपर सरकारी अधिवक्ता ( एजीपी) को भी हटाया गया है और उनके जगह पर नए अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है।
झारखंड सरकार के विधि विभाग के प्रधान सचिव नलिन कुमार के द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार हृदयनाथ विश्वकर्मा रांची के नए जीपी बनाये गए है। जबकि देवाशीष ज्योति सरायकेला खरसावां,अब्दुल कलाम आजाद गोड्डा,इंद्रनील चटर्जी पश्चिमी सिंहभूम और धनबाद के नए जीपी अमरेंद्र कुमार सहाय होंगे। अधिवक्ता हृदयनाथ विश्वकर्मा 1983 में अपनी वकालत की प्रैक्टिस शुरू की थी और उन्हें लगभग 40 वर्षों की वकालत का अनुभव प्राप्त है। इससे पहले वह रांची सिविल कोर्ट में दो बार अपर लोक अभियोजक के पद पर भी रहे हैं। यह नियुक्ति प्रभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों के लिए होगी।