Gunderdehi/Raipur। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने आज बुधवार को गुण्डरदेही में आयोजित कार्यक्रम में शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री वितरण कर लाभान्वित किया।
मुख्यमंत्री साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) ग्रामीण के अन्तर्गत आवास निर्माण हेतु दो हितग्राहियों को 25-25 हजार रुपये का चेक और प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) शहरी के अंतर्गत तीन हितग्राहियों को 25-25 हजार रुपये का चेक प्रदान कर लाभान्वित किया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के अंतर्गत 11 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, राष्ट्रीय सुपोषण अभियान के अंतर्गत 5 हितग्राहियों को सुपोषण किट, ग्रीष्म कालीन धान के बदले मक्का की फसल लेने हेतु 10 हितग्राहियों को मक्का बीज का वितरण, मत्स्य पालन प्रसार योजना के अंतर्गत 1 हितग्राही को आइस बॉक्स और 1 हितग्राही को जाल, 2 दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (Prime Minister Swanidhi Yojana) अंतर्गत 2 हितग्राही को दस-दस हजार रूपये का चेक, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से 10 हितग्राहियों को रोजगार ऑफर लेटर और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर लाभान्वित किया।