कानपुर। सीएम ग्रिड योजना के तहत गुरुदेव सिनेमा चौराहे से चिड़ियाघर तक 44,58,58000 रुपये की लागत से करीब 2.75 किलोमीटर लंबे मार्ग का पुर्ननिर्माण कराया जाएगा। इसकाे लेकर बुधवार को महापौर प्रमिला पांडेय और क्षेत्रीय विधायक नीलिमा कटियार की मौजूदगी में भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया। इस दाैरान मंत्रोच्चारण और विधिविधान से पूजा अर्चना एवं कन्याभोज का भी आयोजन कराया गया।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री योगी ने हजरतगंज में व्यापारियों और ग्राहकों से किया संवाद
बीते कुछ समय से गुरुदेव सिनेमा चौराहे से लेकर आजाद नगर चिड़ियाघर जाने वाले मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से आने-जाने वाले वाहनों और राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसकाे लेकर इलाकाई लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत भी करी लेकिन घाव में मरहम की तरह इस सड़क पर केवल पेच वर्क कर खानापूरी कर ली जाती थी। ऐसे में बारिश के दिनों में स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहती थी। इस बड़ी जन समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक नीलिमा ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया। उनके प्रयासों के बाद अब शासन की ओर से इस सड़क की मरम्मत और पुर्ननिर्माण के लिए इसे मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट योजना (सीएम-ग्रिड) के तहत जोड़ा गया है।
करीब दो किलोमीटर 750 मीटर लंबे इस मार्ग का समेकित विकास और उन्नयन कार्य 44 करोड़ 58 लाख 58 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा। भूमि पूजन समारोह में नगर निगम के मुख्य अभियन्ता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी, अधिशाषी अभियन्ता जोन-6 आरके सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक नीलिमा कटियार ने बताया कि इस परियोजना के तहत उत्कृष्ट सड़क अवसंरचना विकसित की जाएगी। ग्रेन्युलर सब-बेस, वेट मिक्स मैकाडम और टिकाऊ व्हाइट टॉपिंग से सड़क को मजबूती मिलेगी। वहीं उन्नत रोड मार्किंग और रिफ्लेक्टिव पैवमेंट से यातायात और सुरक्षित होगा।
पैदल यात्रियों के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं। दृष्टिबाधितों के लिए टैक्टाइल टाइल्स तथा सौंदर्यवर्धन के लिए आधुनिक पेवर ब्लॉक्स लगाए जाएंगे। हरित और सतत वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सड़क के मध्य हरित डिवाइडर, बागवानी और पौधारोपण किया जाएगा। साथ ही बाढ़ से सुरक्षा हेतु अत्याधुनिक स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम स्थापित होगा। भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यूटिलिटी डक्ट और ओवरहेड विद्युत लाइनों का सुव्यवस्थित स्थानान्तरण भी इस परियोजना का हिस्सा है।
इसके अलावा आधुनिक सार्वजनिक स्थान की परिकल्पना के तहत ऊर्जा कुशल एलईडी स्ट्रीट लाइट्स और हाई मास्ट लाइट्स लगाई जाएंगी। वहीं सामुदायिक सुविधाओं में सार्वजनिक बेंच और अन्य स्ट्रीट फर्नीचर जोड़े जाएंगे।
इस प्रकार, यह परियोजना न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि नागरिकों को सुरक्षित, आधुनिक और हरित वातावरण भी प्रदान करेगी।