नई दिल्ली। पिछले पांच वर्षों में दिल्ली के अंदर केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों को लेकर भाजपा ने तंज कसा है। दरअसल, केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद वहां मौजूद जनता संबोधित करते हुए केजरीवाल ने अपनी पिछली सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गये कार्यों का उल्लेख किया। इस पर दक्षिणी दिल्ली के भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
सांसद बिधूड़ी ने रविवार को ट्वीट कर केजरीवाल पर दक्षिणी दिल्ली के भाटी क्षेत्र में कॉलेज निर्माण के लिए जमीन न देने का आरोप मढ़ा है। बिधूड़ी ने कहा कि पिछले चार साल से केजरीवाल सरकार से भाटी में सरकारी कॉलेज लिए जमीन मांगी जा रही है, लेकिन आज तक इस पर फैसला नहीं हुआ। तब आप (केजरीवाल) कह रह थे कि दिल्ली विकास प्राधिकरण से जाकर ले लें। क्या वहां दिल्ली के बच्चे नहीं पढ़ते? उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी अगर आप शिक्षा में राजनीति नहीं करते तो यहां कॉलेज में बच्चे पढ़ रहे होते।