कटिहार। कटिहार में एनडीए की नामांकन सभा में एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बिहार की पहचान विकास और विकास की एक धारा के रूप में बनी है। उन्होंने कहा कि अगर नियत सही हो और नेतृत्व दमदार हो तो कोई भी प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ सकता है।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान का अफगानिस्तान पर हवाई हमला, 3 क्रिकेटरों की मौत
नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने बीते 11 वर्षों में बिहार को विकास परियोजनाओं और कार्यों के लिए 14.85 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मानना है कि जब तक नारी शक्ति आत्मनिर्भर नहीं होगी, तब तक इस देश का विकास अधूरा है। एनडीए सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10,000 रुपये देने का काम हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जीविका निधि में 105 करोड़ रुपये खातों में डाले हैं।
शिक्षा का कायाकल्प करते हुए बिहार के अंदर 38 इंजीनियरिंग कॉलेज खोले हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिजली की उपलब्धता 25% से बढ़ाकर 100% की है। सड़कों का जाल बिछाया है और हर गांव में सड़क पहुंचाने का काम किया है। गंगा के ऊपर 7 पुल बनाए हैं और पटना में मेट्रो शुरू की है।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये की है। गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये देने की योजना बनाई है। किसानों के खाते में 27,000 करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि का पहुंचाने का काम किया है। मखाना उत्पादक क्षेत्र का लाभ किसानों को दिलाने का काम किया है।
एनडीए सरकार ने छठ महापर्व को यूनेस्को की अमृत सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल करने के लिए प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिहार के लोगों के लिए काम करने का वादा किया है।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें कटिहार जिले के सभी सातों विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाना है। विकसित भारत बनाने के लिए नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को मजबूत करना होगा।
इस अवसर पर अररिया के सांसद प्रदीप सिंह, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, चतरा के पूर्व सांसद एवं कटिहार के प्रभारी सुनील कुमार सिंह, पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी और पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह सहित स्थानीय सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे ।