Chandigarh। हरियाणा सरकार (Government of Haryana ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक के अलावा एक अहम फैसला लेते हुए 487 कोरोना योद्धाओं को बहाल कर दिया है। सरकार ने कोरोना के समय अपनी जान पर खेलकर लोगों का इलाज करने में सहयोग देने वाले 826 कोरोना योद्धाओं में से 487 को राज्य सरकार ने ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिए हैं।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Skill Employment Corporation) की ओर से यह ज्वाइनिंग लेटर जारी हुए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) ने इन कोरोना योद्धाओं (corona warriors) को सरकार में समायोजित करने का भरोसा दिलाया था। इन कोरोना योद्धाओं ने राज्य में दो साल तक कोरोना के दौरान चिकित्सक सहयोगी के रूप में मदद की थी।
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रहे इन कोरोना योद्धाओं को 31 मार्च 2023 को हटाया दिया गया था। 22 जिलों के 826 कोरोना योद्धा अपनी नौकरी की बहाली के लिए पंचकूला सेक्टर पांच में लगातार नौ माह से आंदोलन कर रहे थे। हरियाणा सरकार द्वारा 10 अक्टूबर 2023 को 31 मार्च 2024 तक के लिए उन्हें खाली पदों पर रखने हेतु 16 करोड़ रुपये का बजट देने के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं हुई थी।
अब इन कोरोना योद्धाओं की वापसी स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा में होगी। हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ओर से कहा गया है कि बाकी बचे 339 कोरोना योद्धाओं को भी राज्य सरकार ज्वाइनिंग कराएगी, लेकिन उनका डाटा जिलों से आने के बाद ज्वाइनिंग लेटर जारी होंगे। कोरोना योद्धा कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान डा. संदीप सिंधु ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार जताते हुए कहा कि जल्दी ही बचे हुए 339 कोरोना योद्धाओं के भी लेटर जारी कराए जाने चाहिएं, ताकि वह भी नये साल की खुशियां अपने घरों में बांट सकें।