स्वदेश संवाददाता
हजारीबाग। वर्षों से लोगों के फिटनेस के लिए काम करने वाले हजारीबाग के युवा वेलनेस कोच दंपत्ति अमित रंजन और कुमारी खुशबू रानी ने रविवार को एक अनोखी पहल की। इस दम्पत्ति ने फिटनेस सेवा से जुड़े अपने 350 साथियों के बीच शहर के डाक बंगला स्थित होटल पैराडाइज रिसॉर्ट परिसर में लाइफस्टाइल डे के मौके पर 350 महोगनी का पौधा भेंट किया और लोगों को संदेश दिया कि जीवन में स्वास्थ्य रहने के लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना बेहद आवश्यक है और इसके लिए वृक्षारोपण एक अत्यंत ही कारगर पहल है ।वेलनेस कोच दंपत्ति अमित रंजन और कुमारी खुशबू रानी ने बताया कि महोगनी एक महत्वपूर्ण और बहुपयोगी पौध है जिसकी लकड़ी, बीज और पत्तियां कई प्रकार के उत्पादों और उपचारों में उपयोग होती हैं इसीलिए हमने इसका चयन किया। उन्होंने यह भी कहा कि पौधा वितरण का यह हमारा पहल आगे भी जारी रहेगा ताकि हम बेहतर स्वास्थ्य संदेश के साथ पर्यावरण संरक्षण के सन्देश को भी जन- जन तक पहुंचा सकें और लोगों को जागरूक कर सकें ऐसा हमारा प्रयास निर्बाध रूप से जारी रहेगा।
बताते चलें कि ये वेलनेस कोच दंपत्ति अमित रंजन और कुमारी खुशबू रानी बीते सात सालों से लोगों के अच्छे सेहत के लिए बतौर वेलनेस कोच मदद करते हैं और अबतक करीब पांच हज़ार से अधिक लोगों को इन्होंने सेहत के सुधार में मदद पहुंचाया है। पहले खुद के सेहत के लिए इन्होंने काफी संघर्ष और प्रयास किया और बाद में जरूरतमंद लोगों के सेहत सुदृढ़ के लिए काम करने लगे। इन्होंने अबतक भारत के करीब 15 राज्य और विश्व के 4 देशों में अपना अनुभव साझा करते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित मार्गदर्शन दिया है। ऑनलाइन और वर्जुअल तरीके से भी लोगों को सेहत सुधर के लिए मार्गदर्शन देते हैं।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now