हजारीबाग। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शनिवार को हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्ड, ब्लड बैंक, इमरजेंसी, दवा वितरण कक्ष और ओपीडी का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर अव्यवस्था और लापरवाही देखी गई, जिस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। मंत्री डॉ. अंसारी ने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और सिविल सर्जन को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़े : इरफान अंसारी ने रिम्स में बुंडू हाइवे दुर्घटना में घायल मरीजों के परिजनों से की मुलाकात
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है, लेकिन यदि जिलों के अधिकारी और कर्मचारी समय पर सुधार नहीं करेंगे, तो कार्रवाई अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अस्पताल परिसर की पार्किंग व्यवस्था पर भी असंतोष जताया। उन्होंने कहा, कि अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजनों को पार्किंग की उचित सुविधा मिलनी चाहिए। तुरंत साफ-सुथरी और व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था करवाई जाए। ब्लड बैंक का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने पाया कि कई मशीनें पुरानी और अनुपयोगी हो चुकी हैं।
इस पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, हजारीबाग ब्लड बैंक में कई उपकरण पुराने हो चुके हैं, जिन्हें बदलने की आवश्यकता है। जल्द ही नई तकनीक की अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी, ताकि ब्लड बैंक की कार्यक्षमता बेहतर हो।” निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने मंत्री से शेख भिखारी की प्रतिमा लगाने की मांग की।
इस पर डॉ. अंसारी ने कहा, क्या मुस्लिमों की प्रतिमा लगती है। लेकिन यदि जनता की यह मांग है, तो सरकार इस पर विचार करेगी।
संबंधित विभाग से बात की जाएगी।मीडिया द्वारा जब उनसे एसीबी के रडार पर हजारीबाग के विधायक प्रदीप प्रसाद से जुड़े सवाल पूछे गए, तो स्वास्थ्य मंत्री ने इसे टालते हुए कहा, मैं आज यहां किसी नेगेटिव बात के लिए नहीं आया हूं।
मेरा उद्देश्य केवल अस्पताल की स्थिति देखना और उसे बेहतर बनाना है। इसी दौरान पत्रकारों ने जब उनसे बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को महागठबंधन में जगह नहीं मिलने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, कि यह राजनीतिक विषय है। चुनाव समाप्त होने के बाद पार्टी की बैठक बुलाकर इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
निरीक्षण के अंत में उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के हर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने की दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया कि अस्पताल में साफ-सफाई, बिजली, पानी, दवा और मरीजों की सुविधा से जुड़ी सभी शिकायतों का शीघ्र निराकरण किया जाए।
मंत्री के निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।



