रांची| भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य में लॉकडाउन की अवधि में तीन दिनों की विशेष छूट पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। श्री प्रकाश ने कहा यह सरकार राज्य के लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार लॉकडाउन में भी तुष्टिकरण कर रही। हेमंत सरकार की प्राथमिकता में लोगों की सुरक्षा नही बल्कि वोट बैंक की राजनीति है। जबकि एक सरकार को इन सब बातों से ऊपर उठकर निर्णय लेना चाहिये।
उन्होंने कहा कि सरकार की नीति और नियत दोनो का पता ऐसे निर्णयों से चलता है। आखिर सरकारी आदेश में 13 से 27 मई तक लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाये जाने के बाद फिर ये विशेष छूट क्यों? उन्होंने कहा कि राज्य की जनता इस लुका छिपी के खेल को खूब समझती है।
श्री प्रकाश ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पूरे राज्य का मुख्यमंत्री होता है ना कि किसी जाति समुदाय विशेष का। परंतु इस सरकार के निर्णय में भेदभाव स्पष्ट झलक रहा क्योंकि इनका डीएनए ही ऐसा है। कहा कि पिछले वर्ष भी इस सरकार ने ऐसी ही भेदभावपूर्ण निर्णय लिए थे जो राज्य की जनता को याद है। विवाह समारोह आयोजन में भी संख्या पर लगाया गया प्रतिबंध अव्यवहारिक है जिसपर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है।
सिर्फ तुस्टीकरण की राजनीति करने के लिए पूरे झारखण्ड को खतरे में डालना कहाँ से सही है मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी ?
राज्य में पिछले कई दिनों से सुरक्षा सप्ताह चल रहा है जिसे 27 मई तक बढ़ाया गया लेकिन यह बीच मे 13 से 15 मई तक विशेष छूट किसे खुश करने के लिए दी गई है ?
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) May 13, 2021