New Tehri: उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) ने “मेरी माटी मेरा देश; मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन” अभियान के अंतर्गत चंबा ब्लाक के ग्राम मज्यूड़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कार्यक्रम में वीर सैनिकों को याद कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कार्यक्रम में वीर गब्बर सिंह नेगी के परिजन एवं पूर्व सैनिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : –कला और आधुनिकता के समावेश से बीकानेर स्टेशन का होगा कायाकल्प, नौ मंजिला बिल्डिंग का निर्माण होगा
इस मौके पर मंत्री डॉ रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm narendra modi) के मार्गदर्शन में गत वर्ष हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक घर, कार्यालय में झंडारोहण किया गया। इस वर्ष मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमर शहीदों को याद करते हुए उनके सम्मान में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगरपालिका में शिला फलकम की स्थापना, पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वन्दन, वीरों का वन्दन, झंडारोहण एवं राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अटल आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक की स्वास्थ्य सेवा निशुल्क उपलब्ध करा रही है। चिकित्सालयों में 270 स्वास्थ्य जांच और लगभग 427 तरह की दवाइयां निशुल्क दी जा रही हैं। मज्यूड़ की प्रधान ने मंत्री को अपनी मोगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।