रांची। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में बुधवार को रामगढ़ के भुरकुंडा में कोयला एवं लौह अयस्क ट्रांसपोर्टेशन एवं अवैध माइनिंग से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम को लेकर संतोष पाठक की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।
मामले में जिला खनन अधिकारी (डीएमओ) रामगढ़ ने जवाब दाखिल कर प्रदूषण की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई। इसका याचिकाकर्ता ने विरोध करते हुए कहा कि सरकार ने कोयला एवं लौह अयस्क के परिवहन से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाए हैं। इस पर कोर्ट ने डीएमओ के जवाब पर याचिकाकर्ता को अपना प्रत्युत्तर देने का निर्देश दिया। अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।
याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता रामशुभग सिंह ने पैरवी की। उनकी ओर से पूर्व की सुनवाई में कोर्ट को बताया गया था कि भुरकुंडा में कोल ट्रांसपोर्टिंग, आयरन ओर के ट्रांसपोर्टिंग, अवैध माइनिंग एवं 50 साल से ज्यादा पुराने उद्योगों के कारण प्रदूषण बढ़ा हुआ है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।