रामगढ़: हिंदू जागरण मंच के नव नियुक्त रामगढ़ जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी की अध्यक्षता में अखंड भारत स्मृति दिवस पर आयोजित संगोष्ठी शनिवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
मंचस्थ्य जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी,डॉक्टर अपूर्वा,सिंधु झा,धनंजय प्रसाद,अमरनाथ सरकार एवं सैकड़ों श्रोताओं की उपस्थिति में हिंदू जागरण मंच के प्रांत के संयोजक विक्रम शर्मा ने अपने उद्धबोधन में कहा की लाहौर से करांची तक हमें तो अपना रांची नजर आता है। अखंड भारत सिर्फ एक सपना नहीं बल्कि हमारे नजरों में तैरता हुआ जीवंत ज्वाला है। एक ना एक दिन अखंड भारत हम लेकर रहेंगे, क्योंकि सिंधु से रावी तट सबकुछ हमारा है हमारे भारतभूमि का अभिन्न अंग है। देश के बंटवारे का दर्द हम कभी भी भूल नहीं सकते क्योंकि स्वतन्त्रता काल खंड में लाखों लोगों ने बिना वजह से अपने जान दंगों में गँवाया है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्या भारती की स्वयंसेविका सह मानवाधिकार परिषद की प्रदेश अध्यक्षा ने अखंड भारत के संकल्प पर अपना वक्तव्य में कहा की भारत राम कृष्ण की जन्मभूमि है फिर कोई लक्ष्य हमसे दूर कब तक रह सकता है। भारत हमारे लिए सिर्फ भूमि का एक टुकड़ा भर नहीं है बल्कि ये देव भूमि है, हमारे लिए हमारा राष्ट्र ही हमारा प्राण है।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी ने उपस्थित सनातनी एवं राष्ट्रभक्त श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता के लालच में आजादी कालखंड में सत्ता के भूखे भेड़ियों ने साक्षात माँ का बटवारा कर दिया, हमारी भुजायें हमसे काट ली गई।
आज हमने ऑपरेशन सिंदूर में सेना का शौर्य देखा, जिसमे हमारे बहादुर सेनाओं ने बहुत कम समय में दुश्मनों को नाक रगड़ने में विवश कर दिया। साबित हो गया नरेन्द्र मोदी जी के हाथों अपना भारत बिल्कुल सुरक्षित हाथों में है। ये नया भारत है जिसे अखंड भारत के सपना साकार करने में कोई नहीं रोक सकता।
संगोष्ठी को डॉक्टर अपूर्वा एवं प्रांत से उपस्थित,धनंजय प्रसाद,अमरनाथ सरकार ने भी संबोधित किया एवं इस संगोष्ठी का सफल संचालन सुजीत चौरसिया ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ट नेता रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू,उमेश प्रसाद,राजीव पमदत्त,सूर्यवंश श्रीवास्तव,मनोज जायसवाल,सुरजीत सिंह छाबड़ा,राजेश ठाकुर,सुरेंद्र शर्मा,दीपक सोनकर,रोहित सिंह,सचिन चंद्रवंशी,मणिशंकर ठाकुर,विजय पाठक,रीति श्रीवास्तव,गायत्री सिंह, मनी देवी,नेहा झा,प्रगति ठाकुर,जिया कुमारी,अंजली कुमारी,जय कुमार,संदीप सोनकर,प्रीतम कुमार,सुनील मोदी,दीपू गुप्ता,मनीष पासवान,विक्की बाबा,विक्की सोनकर,सुरेंद्र शर्मा,शिवकुमार गुप्ता,शक्ति श्रीवास्तव,अतीश राम,विनोद कुमार,गीता कुमारी,प्रियमली कुमारी,संजना कुमारी,निशा कुमारी,अमिता कुमारी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।