लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में आयोजित ‘ तीन साल बेमिसाल, सरोजनीनगर आभार दिवस’ कार्यक्रम में शिरकत की। क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही सरोजनीनगर संवाद व विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान सरोजनीनगर के सिख परिवारों ने सीएम योगी को करतारपुर साहब से लाया प्रसाद भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रंग और विकास की योजनाओं संग सरोजनीनगर की होली और सुहावनी हो गई।
यह भी पढ़े : माधव टाइगर रिजर्व में मुख्यमंत्री ने छोड़े दो बाघ
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज रंगभरी एकादशी भी है। रंग के साथ विकास की योजनाओं ने सरोजनीनगर विधानसभा की होली को और और भी सुहावना बना दिया है। क्षेत्र में 32 हजार करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं या चल रही हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 1200 करोड़ रुपये का कन्वेंशन सेंटर बनाने जा रहे हैं, जिसमें 10 हजार लोग एक साथ बैठकर कार्यक्रम देख सकेंगे। मुख्यमंत्री ने सरोजनीनगर के विकास के लिए अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने पांच मेधावियों अनुष्का, हर्ष मौर्य, प्रीति सिंह, मल्लिका अरोड़ा, कृष्णा साहू को टैबलेट प्रदान किए। मेधावी छात्रों को 25 साइकिल, पांच आरडब्ल्यूए को पुस्तकालय, पांच यूथ क्लब को खेल किट, 15 कॉलेज-विद्यालय को स्मार्ट क्लास पैनल, पांच पार्कों में ओपन जिम, सरोजनी स्पोट्रस लीग की विजेता टीम को ट्रॉफी, 11वें रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं सशक्तिकरण केंद्र का लोकार्पण, 25 मंदिरों का जीर्णोद्धार, भगवान परशुराम एवं स्व. कल्याण सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण, वृद्धाश्रम में विभिन्न कार्यों आादि का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, पूर्व सांसद रीना चौधरी, कुलपति प्रो. अमरपाल सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी आदि मौजूद रहे।