पटना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को सीतामढ़ी जिले के पुपरी नगर स्थित नागेश्वर स्थान मंदिर परिसर में आयाेजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बिहारवासियों से माता सीता के बनने वाले मंदिर के शिलान्यास समारोह में आने का न्योता दिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना भी साधा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी आठ अगस्त को मंदिर का शिलान्यास करने वाले हैं।
यह भी पढ़े : विक्रम शर्मा बने हिंदू जागरण झारखंड प्रदेश के संयोजक
कार्यक्रम के दौरान मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस भूमि ने माता सीता को जन्म दिया, वहां अब अयाेध्या की तरह भव्य मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आठ अगस्त को मंदिर की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बिहार के लोगों से शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि मैं इस मंच से सभी बिहारवासियाें काे कार्यक्रम में शामिल हाेने का आमंत्रण देता हूं।
केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि देश में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है, फिर भी कुछ लोगों को दिक्कत हो रही है। कल उनकी (तेजस्वी) की झूठ की बुनियाद सबके सामने बेनक़ाब हो गई। उन्हें अपनी पत्नी के नाम और पहचान को छिपाने की क्या जरूरत थी? अगर वो ईसाई थीं, तो इसमें क्या बुराई थी? भारत तो सबको स्वीकार करता है। जब देश ने सोनिया जी को स्वीकार किया,तो तेजस्वी की पत्नी भी इस देश की बेटी हैं।
गिरिराज ने कहा कि आज राजनीति विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के नाम पर चल रही है, जिसमें एस से सोनिया, आई से इमरान (या इशारा), और आर से राहुल है। उन्होंने विपक्ष पर बांग्लादेशी घुसपैठियों और फर्जी वोट के मुद्दे पर हंगामा करने का आरोप लगाया और कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार ने देश की आर्थिक स्थिति और राष्ट्रीय सुरक्षा को मज़बूती दी है, जिसे पहले की कांग्रेस सरकारों ने कमज़ोर किया था।
उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा जिन्होंने रामसेतु तक को नकारा, वे भला माँ जानकी के मंदिर को क्या महत्व देंगे? आज मोदी सरकार माता सीता की महिमा को विश्वपटल पर स्थापित करने में लगी है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ अगस्त को सीतामढ़ी में अयोध्या की तर्ज पर बनने वाले माता सीता के भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।