रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित चुट्टूपालू घाटी में एक अनियंत्रत ट्रेलर ने एक के बाद एक पांच वाहनों में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर बीच सड़क पर ही पलट गया। जिससे रांची-पटना हाईवे पर परिचालन बाधित हो गया है। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से दो की हालत गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है।
दरअसल, सरिया लदे अनियंत्रित ट्रेलर ने मिनी टर्बो ट्रक को पहले टक्कर मारी, उसके बाद कार को टक्कर मारी और फिर एक-एक कर बुलेट, ट्रेलर और फिर बाइक को टक्कर मारकर सड़क के बीचो-बीच पलट गया। जिसके कारण ट्रेलर में लदा सड़क के दोनों और बिखर गया। दुर्घटना के बाद ट्रेलर में लदा सरिया 100 मीटर तक सड़क के दोनों ओर बिखर गया, जिसके कारण सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक, कार सवार और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रामगढ़ पुलिस ने सदर अस्पताल भेजा। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाने में पुलिस के पसीने छूट गए।
घटना के बाद हजारीबाग से रांची और रांची से हजारीबाग की ओर लगभग 8 किलोमीटर तक सड़क के दोनों लेन में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जाम में कई एंबुलेंस भी फंसे रहे। वहीं, जाम में फंसे लोगों की गर्मी में हालत खस्ताहाल हो गई। लोगों ने कई सवाल भी खड़े किए हैं कि आखिर इतनी भीषण सड़क दुर्घटना हुई है और जिला प्रशासन की ओर से केवल पुलिस को सारी जिम्मेवारी दे दी गई। हादसे के बाद काफी देर बाद एनएचएआई की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now