लखनऊ, 11 जून । प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की पहल पर मुंबई में फंसे प्रवासी कामगारों को लेकर गुरुवार को विशेष विमान राजधानी पहुंचा। यहां चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद इन लोगों के चेहरे पर सुकून का भाव देखने को मिल रहा था। हवाई अड्डे से बाहर आए कामगारों ने अपनी इस सुखद यात्रा और सुरक्षित वापसी के लिए अमिताभ बच्चन का दिल से आभार जताया।
इस फ्लाइट से मुंबई से 180 प्रवासी यहां पहुंचे हैं। प्रवासी कामगारों ने कहा कि अमिताभ बच्चन की वजह से न केवल वे अपने घर पहुंच गए, बल्कि उन्हें पहली बार हवाई जहाज में बैठकर यात्रा करने का मौका भी मिला। इस मदद को वह जीवन भर याद रखेंगे। इन लोगों ने बताया कि पहले इन्हें पता चला कि अमिताभ बच्चन ने उत्तर प्रदेश के प्रवासी कामगारों को बस से भेजने का इंतजाम किया है। बाद में बस कैंसल हो गई। फिर ट्रेन से भेजने की बात हुई। लेकिन, वह व्यवस्था भी नहीं हो सकी। इसके बाद पीर मकदूम शाह दरगाह ट्रस्ट के लोगों ने संपर्क किया और बताया कि अमिताभ बच्चन विशेष विमान से उनकी घर वापसी करायेंगे। इससे उनमें वापसी की उम्मीद जगी और आखिरकार अब वह अपने घरों में पहुंच रहे हैं।
इससे पहले अमिताभ बच्चन की पहल पर 187 कामगारों को लेकर इंडिगो का बोईंग विमान बुधवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतर चुका है। यहां उतरने वाले कामगारों ने भी अमिताभ बच्चन के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने बुधवार को मुंबई से अपने गृह जनपद प्रयागराज के लिए भी 151 प्रवासी मजदूरों और उनके परिवार के सदस्यों को रवाना किया। यहां हवाई अड्डे पर उतरे कई कामगार तो ऐसे थे, जिन्होंने हवाई चप्पल पहन रखी थी। इनके चेहरे पर पर प्रसन्नता का भाव झलक रहा था और इन्होंने भी इस मदद के लिए अमिताभ बच्चन का आभार जताया। यहां पहुंचे कामगार प्रयागराज सहित आजमगढ़, प्रतापगढ़, जौनपुर, कौशाम्बी आदि जिलों के मूल निवासी थे।
वहीं अमिताभ बच्चन की पहल पर मुंबई में फंसे 354 प्रवासी कामगार भी बुधवार को दो अलग-अलग विमानों से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। 174 श्रमिकों को लेकर एक विमान दोपहर और 180 श्रमिकों को लेकर दूसरा विमान शाम को पहुंचा। वाराणसी, प्रयागराज, रायबरेली और सुलतानपुर समेत कई जिलों के इन श्रमिकों ने अमिताभ बच्चन व उनके सहयोगियों के प्रति हृदय से आभार जताया। एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी श्रमिकों को उनके जनपदों के लिए रवाना किया गया।
अमिताभ बच्चन ने कुछ दिनों पहले कुछ प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए मुम्बई से उनके घर उत्तर प्रदेश भेजा था। इस बार वह मुम्बई से स्पेशल ट्रेन के जरिए प्रवासी कामगारों को उनके जनपदों में भेजने की व्यवस्था कर रहे थे, लेकिन ट्रेन के संचालन में समस्या होने की वजह से उन्होंने अपने सहयोगी ट्रस्ट के साथ मिलकर पूरा विमान बुक कराते हुए प्रवासियों को सुरक्षित भेजने की व्यवस्था की। इससे पहले अभिनेता सोनू सूद भी कई राज्यों सहित उत्तर प्रदेश के कामगारों की निजी खर्च पर सुरक्षित वापसी करा चुके हैं।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now