New Delhi : उदयनिधि स्टालिन के बाद अब DMK के मंत्री पोनमुडी ने सनातन धर्म पर विवादास्पद बयान दिया है। पोनमुडी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों का I.N.D.I.A. गठबंधन का गठन सनातन धर्म को खत्म करने के उद्देश्य से किया गया है।
पोनमुडी ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में बोल रहे थे। इस द्रमुक नेता ने दावा किया कि विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी 26 दल सनातन धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं।
डीएमके मंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन का उद्देश्य ही सनातन धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ लड़ना है। पोनमुडी ने कहा कि हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन गठबंधन में 26 पार्टियां सनातन धर्म के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह एकजुट हैं। पोनमुडी ने कहा कि जब सनातन धर्म को खत्म करने की बात आती है तो हम सभी दल सहमत होते हैं।
DMK नेता के इस बयान के बाद मंगलवार को देश में सियासी तुफान खड़ा हो गया। भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डीएमके के शिक्षा मंत्री पोनमुडी की टिप्पणी से I.N.D.I.A. गठबंधन की सोच उजागर हो गया है। यह सब देश की जनता देख रही है।