नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद ने अपनी सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर अतीक अहमद ने कहा है कि उसे यूपी में दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए गुजरात से बाहर न भेजा जाए। यूपी में उसकी जान को खतरा है। फिलहाल अतीक अहमद अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद है।
वकील हनीफ खान ने अतीक अहमद की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया है। अतीक की याचिका में कहा गया है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने माफिया और आरोपियों को मिट्टी में मिला देने की बात कही है।
ज्ञात हो कि पिछले शुक्रवार को विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की हत्या प्रयागराज में गोली मार कर कर दी गई थी। उमेश पाल के परिजनों ने अतीक अहमद के लोगों को नमजद अरोपी बनाया है।