स्वदेश संवाददाता
इचाक : प्रखंड के कुटुमसुकरी गांव निवासी अजय कुमार सिन्हा की पुत्री अनन्या सिन्हा ने ऑल इंडिया जेएनयू के एंट्रेंस टेस्ट में नंबर वन रैंक लाकर क्षेत्र समेत पूरे जिला का नाम रोशन किया है।अनन्या पूर्व में भी दसवीं एवं 12वीं के टॉप लिस्ट में रही है ।माउंट कार्मल से अपनी शिक्षा पूरी कर आईएएस बनने की सपना संयोगे जेएनयू के एंट्रेंस निकालकर छोटे क्षेत्र में पढ़ाई की महत्व को समझाया है। अनन्या के पिता पेशे से वकील है। वहीं उनकी माता गृहणी है। उनके भाई अमित कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार में खुशी का माहौल है। अपनी मेहनत और लगन से अनन्या ने स्टेप टू स्टेप मंजिल को हासिल करते आ रही है। उसका सपना आईएएस बनने का है। जिसे पूरा करने के लिए पूरी लगन और मेहनत से वह जुड़ी हुई है तथा परिवार वालों का पूरा सपोर्ट उसे मिल रहा है। जेएनयू के टेस्ट में नंबर वन रैंक हासिल करना बड़ी चुनौती है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now