कुशीनगर। भाजपा के जीत पर मिठाई बांटने वाले बाबर नाम के युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया। घटना यूपी के कुशीनगर के कठघरही गांव की है। योगी सरकार ने मृतक के परिजनों को 2 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस मामले की शीघ्र ही जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को जांच पर नजर रखने का निर्देश दिया है। इस मामले में अब तक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।
ज्ञात हो कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने पर कुशीनगर जिले में मिठाई बांटने और जश्न मनाने पर 20 मार्च को बाबर अली की उसी के समुदाय के पड़ोसियों ने जमकर पिटाई की, जिसके बाद लखनऊ में इलाज के दौरान बाबर की मौत हो गई। वैसे बता दे बाबर की उम्र 25 साल थी।
मृतक का शव जब गांव पहुंचा तो आक्रोशित लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। मामला सत्ताधारी दल से जुड़ा होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी हो गए। क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए। मृतक बाबर के परिजनों का कहना था कि पड़ोस में रहने वाले लोग इस बात पर नाराज थे कि बाबर बीजेपी का प्रचार क्यों कर रहा है। आरोपियों ने कई बार बाबर को भाजपा का प्रचार करने से मना किया था।
मृतक के भाई चंदे आलम ने कहा कि बाबर ने 10 मार्च को भाजपा की सरकार बनने के बाद गांव में मिठाई भी बांटी थी। इस वजह से उसके पड़ोसी नाराज थे। मृतक की पत्नी फातमा ने कहा कि पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बाबर को पीटा। जान बचाने के लिए बाबर अपनी छत पर चढ़ गया, लेकिन वहां भी पड़ोसी पहुंच गए और छत से बाबर को नीचे फेंक दिया। लखनऊ में इलाज के दैरान बाबर की मौत हो गई।
Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम