स्वदेश संवाददाता
बरकट्ठा :प्रखंड क्षेत्र के शिलाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने 15 जुलाई को अंचलाधिकारी को आवेदन देकर काली मंडप परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बात की।जिसमें खाता नंबर 78 प्लॉट नंबर 1719 रकबा 1 एकड़ 14 डिसमिल का मापी करते हुए इसे अतिक्रमण मुक्त किया जाए, ताकि हम सभी ग्रामीण इसमें चहारदीवारी करके आस्था का केंद्र धार्मिक स्थान को सुरक्षित रख सकें।बताया गया कि उक्त स्थल पर हजारीबाग उपायुक्त के द्वारा एक बोर्ड भी लगवाया गया है जिसे शरारती तत्वों के द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया था। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा कि उक्त समय के अंदर मापी नहीं हुई तो हम सभी शिलाडीह ब्रह्मा स्थल पर जमीन पर बुनियाद काटने का कार्य करेंगे, यदि किसी प्रकार का विवाद हुआ तो इसकी सारी जवाबदेही अंचलाधिकारी को होगी, जिस पर अंचलाधिकारी ने 20 जुलाई को डेट निर्धारित करते हुए कहा कि आप लोगों की ब्रह्मा स्थान की जमीन की मापी 20 जुलाई 2023 दिन गुरुवार को 11:00 बजे कर दिया जाएगा। जिसकी तैयारी में पूरे ग्रामवासी जुट गए। तत्पश्चात 19 जुलाई को शाम को ग्रामीण अंचल अधिकारी से बात किए तो उन्होंने कहा अभी तक आवेदन मापी करने का निर्गत नहीं किया Bगया है। जिसके बाद ग्रामीणों को हो हल्ला शोर-शराबा करने के बाद एक आवेदन बनाया गया जिसमें अंचलाधिकारी के द्वारा कहा गया है कि 20 को दिन में 11:00 कर दिया जाएगा जिसका प्रतिलिपि गोरहर थाना के अलावे ब्लॉक के अन्य कर्मचारियों को दिया गया। शिलाड़ीह के ग्रामीण काली मंडा में इनके आने का इंतजार कर रहे थे। समय पर अमीन को नहीं पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीण अंचल कार्यालय का घेराव किया।पूर्व मुखिया ने कहा कि मोहर्रम के बाद जमीन की मापी नही हुई तो हम आत्मदाह करने के लिए विवश होंगे।ग्रामीण राम तीरथ पांडे ने कहा यदि मोहर्रम के बाद मापी नहीं किया जाएगा तो प्रखंड कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे और तब भी बात नहीं बनी तो हम सभी सामूहिक रूप से आत्महत्या करेंगे।अवध किशोर सिंह ने कहा कि हम लोगों का हाई कोर्ट के जजमेंट भी मिल चुका है किंतु अंचलाधिकारी के लापरवाही के कारण अभी तक हम लोगों की जमीन की मापी नहीं हुई है। वहीं मुखिया निजाम अंसारी ने बताया कि यह सब बेबुनियाद बात है। इस जमीन की मापी कई बार हो चुकी है। शरारती तत्वों के द्वारा माहौल खराब किया जा रहा है।मौके पर पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह,आवध किशोर सिंह, श्याम किशोर सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी,सुनील पांडे, राम तीरथ पांडे,श्यामानंद पांडे, भीम मंडल, परमेश्वर मंडल, अजीत मंडल, अर्जुन पांडे, बबलू पांडे, प्रदीप पांडे,संतोष मंडल, सूरज देव प्रजापति, केशव लाल पंडित, बाबूलाल पांडे, शेखर मंडल, शिव लाल यादव,जागेश्वर यादव, किशोर मंडल, मनोज पांडे, छोटी मंडल, मुकेश पंडित, शंकर शर्मा, छोटी रविदास, छोटी कुमाहार के अलावे सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।