नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि COVID19 से बचने के लिए भारत ने तेजी से तैयारी की है। देश में 586 COVID19 समर्पित अस्पताल, 1 लाख से अधिक आइसोलेशन बेड और 11,500 ICU बेड अभी उपलब्ध हैं।
अब तक 642 लोग ठीक हो चुके हैं, कल 1035 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देशभर में कुल मामले बढ़कर 7447 हो गई है। कल 40 नई मौतें हुए हैं जिससे मरने वालो की संख्या बढ़कर 239 हो चुकी हैं।
COVID19 से लड़ने के लिए लॉकडाउन और रोकथाम के उपाय महत्वपूर्ण हैं। यदि हमने कोई उपाय नहीं किया होता तो हमारे पास इस समय 2 लाख मामले हो सकते थे।